कच्चे दूध से स्किन की ऐसे करें देखभाल मिलेगा सोने का निखार
पॉर्लर में गोल्डन फेशियल करवाने के लिए महिलायें हजारों रुपए खर्च करती हैं.
साथ ही साथ महंगे-महंगे ब्यूटा प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं.
आप घर बैठे गोल्डन फेशियल कर सकती हैं.
घर पर गोल्डन फेशियल करने के लिए दूध और हल्दी की जरुरत पड़ती है.
रात को सोने से पहले चेहरे पर दूध औ हल्दी लगाने से गोल्डन फेशियल वाला निखार मिलता है.
एक चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर कॉटन की सहायता से चेहरे पर अप्लाई करें.
इसे लगाने से टैनिंग और मुहासों से छुटकारा मिलेगा.
कच्चा दूध स्किन को हाइड्रेड रखता है.