भारत के इस राज्य में सूर्यास्त होता है सबसे आखिरी में 

सूर्योदय और सूर्यास्त को लेकर कई दिलचस्प से पहलू हैं

क्या आप जानते हैं भारत के किस राज्य में सबसे आखिरी में सूर्यास्त होता है

अपने देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम बेहद अलग रहता है. कहीं तापमान इतना गर्म होता है कि वहां घर के बाहर खड़ा होना मुश्किल होता है

उसी वक्त कुछ हिस्सों में ठंड इतनी होती है कि बिना ऊनी कपड़ों के निकलना मुश्किल होता है

देश के कुछ हिस्सों में सूरज सबसे पहले उगता है, तो देश के किसी हिस्से में सूरज सबसे बाद में डूबता है.

भारत देश के कई तथ्य आज भी हमें हैरान कर देते हैं

आप जानते हैं कि सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है. अधिकांश लोग निश्चित रुप से इसका जवाब अरुणाचल प्रदेश देंगे

अरुणाचल प्रदेश यानी अरुण अर्थात सूर्य और चल यानी उगना, मतलब वो राज्य जहां सूर्योदय पहले होता है

अरुणाचल प्रदेश की डोंग वैली में स्थित देवांग घाटी भारत की एकमात्र ऐसी जगह है, जहां दिन और रात का समय भारत के अन्य राज्यों से बिल्कुल अलग होता है

यहां इन दिनों सुबह 5 बजे ही सूर्योदय हो जाता है, वहीं जून के महीने में सुबह के 4 बजकर 30 मिनट पर ही सूर्योदय हो जाता है

भारत के गुजरात में स्थित गुहार मोती में सबसे आखिरी में सूर्यास्त होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गुजरात देश के पश्चिम में स्थित है

यहां जून के महीने में शाम 7:39 बजे तक सूरज डूबता है