मात्र 10 रुपए में दूर होंगे जिद्दी डार्क सर्कल

शरीर में पानी की कमी, तनाव और उम्र बढ़ने के साथ-साथ अन्य कई कारणों से आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं 

डार्क सर्कल के कारण चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है 

कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप बिना फालतू खर्च किए अपने डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं 

एक छोटे से कटोरे में आलू का रस निकालना है और इसे रूई की मदद से आंखों के आसपास लगाएं.

आलू का रस

एक बर्तन में खीरे का रस निकालें और इसे आंखों के नीेचे लगायें. आंखों के ऊपर खीरे के स्लाइस रखकर भी फर्क देखा जा सकता है.

खीरे  का रस

 डार्क सर्कल को हटाने के लिए रात में सोने से पहले  आंखों के नीचे एलोवेरा जेल  लगा लें 

एलोवेरा जेल

इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग को आंखों पर रख सकते हैं. वैसे ग्रीन टी के पानी को आंखों के नीचे लगाना भी बेस्ट रहता है.

ग्रीन टी बैग