Starbucks लेकर आया नया नियम, बिना पेमेंट के कैफे में होगी 'नो एंट्री'

स्टारबक्स एक नया नियम लेकर आ रहा है, इसके तहत अब कैफे में बिना कुछ खरीदे बैठे रहने या वॉशरूम यूज करने की मनाही होगी।

यानी कि स्टारबक्स में एंट्री ली, तो आपको उनकी सर्विस लेनी ही होगी, यह नया नियम 27 जनवरी से लागू होगा।

स्टारबक्स ने अपने बयान में कहा कि कंपनी अपनी उस पॉलिसी को बदलने जा रही है, जिसके तहत पहले उनके स्टोर में कोई भी आ-जा सकता था।

 हालांकि, नए नियम के तहत अब सिर्फ पेमेंट करने वाले कस्टमर्स को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

कंपनी के इस नए कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कैफे में बैठकर एल्कोहॉल पीने, स्मोकिंग करने, ड्रग का सेवन करने जैसी चीजों पर अब पैनी नजर रखी जाएगी।

कैफे में स्टाफ को अब इस नए नियम की जानकारी देने के साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी।