यहां इंसानों के साथ रहती है आत्माएं

हम आपको भारत के उस गांव के बारें में बताने जा रहे हैं जहां इंसानों के साथ आत्माएं रहती है 

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव है, जिसका नाम भूत है.

लोग  इस गांव को भूत गांव के नाम से जानते हैं

इस गांव के हर घर के बाहर कब्र है. ये क्रब लोगों के पूर्वजों की है. 

गांव की प्रथा है कि यहां जिसका भी निधन होता है, उसकी कब्र लोग अपने घर के सामने बनाते हैं. हर सुबह उठकर उनकी पूजा करते हैं.

गांव की सदियों से मान्यता चली आ रही है कि भूत घर और गांव की रक्षा करते हैं.  यहां भूत का मतलब पूर्वज की आत्मा से है, इसलिए यहां पर इन भूतों से कोई डरता नहीं. बल्कि, उनकी पूजा करते हैं.

आज तक इस गांव में पूर्वजों की आत्माओं ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. आप रात के 12 से 2 बजे के बीच भी भ्रमण कर लें तो आपको बिल्कुल डर नहीं लगेगा. बल्कि, आपके अंदर एक सुरक्षा की भावना पैदा होगी. आपको लगेगा मानो कोई सुरक्षा प्रदान कर रहा है.