पीले नहीं बल्कि लाल केले हैं सेहत के लिए फायदेमंद
लाल केले में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं
इस केले को कोलोराडो केला, क्यूबन केला, लाल स्पेनिश केला, रेड डक्का और ढाका बनाना के नाम से जाना जाता है
पीले केले की तुलना में लाल केले में अधिक मात्रा में बीटा कैरोटिन पाया जाता है, जो ब्लड क्लॉटिंग की समस्या से बचाव करता है
लाल केले में विटामिन ए, विटामीन बी, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और बहुत सारे मिनरल्स पाए जाते हैं
केवल एक लाल केले में 90 कैलोरी और कार्बोहाईड्रेट की अच्छी मात्रा पाई जाती है
इसमें बहुत अधिक मात्रा में फाइबर होता है जिसे खाने के बाद बार-बार भूख नहीं लगती है
रोजाना लाल केले का सेवन करने से ये किड़नी में स्टोन नहीं बनने देता है. इससे ह्डियां भी मजबूत रहती है
लाल केला शरीर में ब्लड साफ करने और हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने का काम करता है
हाल केले में भरपूर मात्रा में मौजूद पोटैशियम हार्ट बीट को रिलैक्स करता है और ब्लड प्रेशर मैनेज करने में मदद करता है. इससे हार्ट मजबूत रहता है