कलर बदलने वाले डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Realme 14 Pro Plus 5G

रियलमी ने मिड रेंज सेगमेंट में अपनी नई Realme 14 Pro Series 5G को लॉन्च कर दिया है।

इस सीरीज में रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस को कई शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है।

आइए अब आपको दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की खूबियां और इनकी कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं।

Realme 14 Pro 5G 

 इस फोन में 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, ये फोन क्वाड कर्व डिस्प्ले और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है।

 फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है तो वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इस फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, बैंक कार्ड से पेमेंट पर 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Realme 14 Pro Plus 5G

इस फोन में 6.83 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन ऑफर करती है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 

 फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है, 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 80 वॉट सुपरवूक चार्ज सपोर्ट मिलता है।

इस रियलमी फोन के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, बैंक कार्ड से पेमेंट पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इस फोन की भी सेल 23 जनवरी से शुरू होगी।