डेनिम आउटफिट के साथ खुद को ऐसे करें तैयार, दिखेंगी स्टाइलिश

डेनिम आउटफिट इन दिनों काफी ट्रैंड में हैं। लड़कियां इस आउटफिट को काफी पसंद कर रही हैं। 

लेकिन इस ड्रेस को  बिना किसी एक्सेसरीज के स्टाइल करेंगी तो ये उतने ही खराब लगेंगे।

डेनिम आउटफिट के साथ इन एक्सेसरीज से खुद को करें स्टाइल 

हूप्स इयररिंग्स

हूप्स इयररिंग्स

अगर आप वन पीस डेनिम ड्रेस वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप एक्सेसरीज में हूप्स इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। ये सिंपल होते हैं और गोल्डन से लेकर सिल्वर हर कलर में मिल जाते हैं।

डबल लेयर चेन सेट

डबल लेयर चेन सेट

अगर आपकी डेनिम ड्रेस ऑफ शोल्डर है और पार्टी के लिए उसे वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप डबल लेयर स्लीक (रेड आउटफिट्स के साथ गोल्ड ज्वेलरी) चेन सेट को वियर कर सकती हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश दिखेगी।

वॉच वियर करें

वॉच वियर करें

अगर आप डेनिम आउटफिट वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप वॉच वियर करना मत (वेलवेट सूट के साथ ज्वेलरी) भूलना। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश और डिसेंट लगेगा