बारिश के मौसम में ऐसे तैयार करें प्याज के टेस्टी पकौड़े

अधिकतर लोगों को प्याज के पकौड़े पसंद होते हैं.

इन पकौड़ों के साथ बारिश का मजा और भी दोगुना हो जाता है.

इन पकौड़ो को बनाना बहुत ही आसान है.

प्याज को पतली काटें और बेसन में मिलायें.

अब इसमें अजवाइन, हल्दी, नमक और लाल मिर्च पाउडर को मिलायें.

सभी चीजों को अच्छी तरह मिलायें

अब इनके छोटे-छोटे गोले बनायें.

कड़ाही में तेल को गर्म करें.

तेल में गोल्डन ब्राउन होने तक पकौड़ों को तले.

अब इन पकौड़ों को चाय के साथ खायें.