इस आसान सी रेसिपी की सहायता से मग में तैयार करें टेस्टी चॉकलेटी केक

चॉकलेट मग कप ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़े हर किसी को बहुत पसंद है 

बाजार में बिकने वाले चॉकलेट मग केक को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं 

चॉकलेट मग केक बनाने की आसान विधि 

सबसे पहले एक मग लें और उसमें आटा, रिफाइंड चीनी, बिना मीठा किया हुआ कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और थोड़ा सा नमक डालें. सभी सूखी सामग्री को अच्छे से मिला लें

इसके बाद सूखी सामग्री में दूध और मक्खन डालें और तब तक मिलाएं जब तक बैटर चिकना और लम्प फ्री न हो जाए. एक्स्ट्रा स्वाद के लिए चॉकलेट चिप्स डालें

अब मग को माइक्रोवेव में रखें और केक को कम से कम 2 मिनट तक बेक करें.

मग केक को सावधानी से माइक्रोवेव से निकालें और ठंडा होने दें. केक ठंडा होने के बाद भी थोड़ा पकता रहेगा.

अपने चॉकलेट मग केक का स्वाद बढ़ाने के लिए उसके ऊपर व्हीप्ड क्रीम, आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप डालें.