भारत के इन रेलवे स्टेशनों पर जाने से भी घबराते हैं लोग
अधिकतर भारतीय ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं.
ट्रेन का सफर सस्ता और किफायती होता है.
भारत में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं जो भूतिया कहलाते हैं.
पश्चिम बंगाल का बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को लोग भूतिया स्टेशन कहते हैं.
42 सालों से इस ट्शेन पर कोई भी ट्रेन नहीं रुकी है.
उत्तर प्रदेश के नैनी स्टेशन को भी भूतिया स्टेशन माना जाता है.
लोगों का कहना है कि रात में इस स्टेशन से अजीब आवाजे आती हैं.
शिमला का बड़ोग रेलवे स्टेशन भी भारत के भूतिया स्टेशनों में शामिल है.
मध्यप्रदेश के सोहागपुर रेलवे स्टेशन से रात में अजीब आवाज आती है.