500 और नए होटल खोलेगा OYO, इन शहरों के लिए बनाया प्लान

OYO ने साल 2025 के लिए पूरी तैयारी कर ली है, कंपनी स्पिरिच्युअल टूरिज्म को बढ़ावा देने की ओर आगे बढ़ रही है

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कंपनी देशभर के प्रमुख और धार्मिक स्थलों पर सैकड़ों होटल खोलने की प्लानिंग कर रही है

इन शहरों में खोलेगी 500 होटल

इस साल अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, पुरी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, अमृतसर, उज्जैन, अजमेर, नासिक और तिरुपति जैसे धार्मिक शहरों में 500 होटल जोड़ने की योजना बना रही है

कहां कितने होटल खुलेंगे

 इस साल अयोध्या में 150 से अधिक होटल, वाराणसी में 100 और प्रयागराज, हरिद्वार और पुरी में 50-50 होटल जोड़ेगा

अयोध्या नए साल की छुट्टियों के लिए सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले धार्मिक स्थलों की सूची में शीर्ष पर रहा

कितना रेवेन्यू होगा जेनेरेट?

कंपनी ने कहा, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद गुणवत्तापूर्ण आवास की बढ़ती मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है

धार्मिक पर्यटन गतिविधियों से वर्ष 2028 तक 59 अरब डॉलर का राजस्व सृजित होने की उम्मीद है