चेहरे और बालों पर बार-बार नहीं लगाना चाहिए हाथ
बचपन से हम यही सुनते आए हैं कि बालों और चेहरे पर बार-बार हाथ नहीं लगाना चाहिए.
आज जानेंगे कि बार-बार बालों और चेहरे पर हाथ क्यों नहीं लगाना चाहिए.
हाथों में बहुत सारे बैक्टीरिया और गंदगी होती है जो चेहरे पर संक्रमण फैला सकती है.
बार-बार चेहरे और बालों में हाथ लगाने से नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ता है.
बार-बार छूने से आपके हाथ में पसीना या धूल चेहरे या बालों में लग जाती है.
चेहरे पर बार-बार हाथ से रगड़ने से जलन औऱ रेडनेस हो जाती है.
कीबोर्ड, दरवाजे या मोबाइल से छुए हाथों पर गंदगी होती है इसे चेहरे पर लगाने से ये गंदगी चेहरे पर लग जाती है.
इसलिए चेहरे और बालों को बार-बार हाथों से नहीं छूना चाहिए.