भारत में किसकी जमीन पर स्थित है राष्ट्रपति भवन

राष्ट्रपति भवन को पहले वायरसराय हाउस के नाम से जाना जाता था.

आज हम आपको बतायेंगे कि राष्ट्रपति भवन किसकी जमीन पर बना हुआ है.

राष्ट्रपति भवन बनाने के लिए जयपुर के महाराजा ने जमीन  दी थी.

रायसीना हिल्स की जमीन को वायरसराय हाउस के लिए चुना गया था.

उस दौर में रायसीना हिल्स का इलाका जयपुर महाराजा के हिस्से में था.

जब वायरसराय हाउस बनकर तैयार हुआ था उस वक्त उसके एक हिस्से में स्तंभ लगाया गया था.

राष्ट्रपति भवन के सामने लगे इसे स्तंभ को जयपुर भवन के नाम से जाना जाता है.

राष्ट्रपति भवन की जमीन को जयपुर के महाराजा सवाई माथो सिंह ने उपहार में दिया था.

रायसीना हिल्स की पहाड़ी को विस्फोटक के द्वारा तोड़ा गया था.