बसंत पंचमी में मां सरस्वती को चढ़ाये ये पीले रंग के भोग

बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है। 

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पील रंग का भोग लगाया जाता है। आप घर पर ही मां सरस्वती का भोग बनाकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

बूंदी

मीठी बूंदी को आप दो तरह से बना सकते हैं, एक मैदे की बूंदी और दूसरी बेसन की। बूंदी बनाने के बाद चीनी और केसर की चाशनी में भिगोकर मां सरस्वती को प्रसाद लगाएं और लोगों में बांट दें।

राजभोग 

केसर, छेना और चीनी की चाशनी से तैयार राजभोग आप मां सरस्वती को चढ़ा सकते हैं।

केसर रवा हलवा  

आप घर पर केसर रवा हलवा बना सकते हैं। केसरी हलवा बनाना बेहद आसान है और यह पीले रंग के होने के कारण मां सरस्वती को भी बहुत प्रिय है।

बेसन की जलेबी 

बेसन की जलेबी, मैदे की जलेबी से ज्यादा हेल्दी और स्वादिष्ट होती है। घर पर आसानी से बनने वाली इस जलेबी को आप माता सरस्वती को भोग लगाने के लिए घर पर आसानी से बना सकते हैं।