अब Popcorn पर लगेगा 3 तरह का टैक्स, GST काउंसिल का फैसला!

जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 55 वीं GST काउंसिंग की बैठक।

काउंसिंग ने पॉपकॉर्न पर तीन तरह के GST रेट को प्रस्तावित किया है, यानी तीन तरह के टैक्स लग सकते हैं।

 नमक और मसालों के साथ मिक्स रेडी टू ईट वाले पॉपकॉर्न पर 5% GST लागू करने का सुझाव दिया है।

पहले से पैक और लेबल पर पॉपकॉर्न पर 12% जीएसटी लगेगा, कारमेल पॉपकॉर्न पर 18% GST लगेगा।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर लगने वाले टैक्स में भी बदलाव किया गया है।

नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दर 5 प्रतिशत ही होगी, लेकिन इस्तेमाल किए गए EVs पर 18% तक का GST लगाया जाएगा।

GST काउंसिल ने फूड ऑर्डर पर लगने वाले टैक्स को कम करने की मांग टाल दी है।