इस नदी पर आज तक कोई नहीं बना पाया है पुल
पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी नदिया हैं.
हर नदी की अपनी-अपनी खासियत है.
आज हम आपको उस नदी के बारें में बताने जा रहे हैं जिसपर आज तक कोई पुल नहीं बन पाया है.
इस नदी का नाम अमेजन नदी है.
दुनिया में अमेजन नदी एक ऐसी नदी है जिस पर आजतक कोई पुल नहीं बन पाया है.
इस नदी के किनारे की मिट्टी काफी नरम है.
अमेजन नदी की लंबाई 6200 किलोमीटर से लेकर 7000 किलोमीटर तक है.
ये नदी की घाटी दक्षिण अमेरिका के आठ देशों में फैली हुई है.
इन देशों के लोगों को पुल की जरुरत नहीं पड़ती है.
अमेजन नदी जंगलों के बीचों बीच से होकर बहती है.