रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सारे बड़े धर्माचार्य यहीं रहते हैं. पोप यहां के शासक हैं. दरअसल इस देश को जब बनाया गया था, तो स्पष्ट था कि ये देश केवल रोमन कैथोलिक ईसाइयों के लिए काम करेगा
पूरी दुनिया में जितने कैथोलिक चर्च हैं और कैथोलिक ईसाई हैं, उन सभी को आदेश यहीं से मिलते हैं. दुनियाभर के कैथोलिक चर्च और उनके पादरियों और बड़े धर्माचार्यों को यहीं से नियंत्रित किया जाता है
लेकिन इस देश में एक भी हॉस्पिटल नहीं है. जब कोई गंभीर तौर पर बीमार होता है या कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसे या तो रोम के किसी अस्पताल में भेज दिया जाता है
वेटिकन सिटी में कोई प्रसव कक्ष भी नहीं है, लिहाजा यहां कोई बच्चा जन्म भी नहीं ले सकता है. यहां आज तक कभी नेचुरल बेबी डिलिवरी भी नहीं हुई है
वेटिकन सिटी का आकार केवल 118 एकड़ है. 95 सालों में आज तक यहां किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ