शादी-ब्याह के मौके पर जरुर पहनें ऐसी चूड़ियां

चूड़ियों के प्रति महिलाओं का प्रेम हमेशा से देखने को मिलता है.

चूड़ियां हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ लुक में भी चार चांद लगा देती हैं.

हम आपको कुछ चूड़ी लुक दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप  शादी ब्याह के मौके पर पहन सकती हैं.

अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो लाल चूड़ा पहन सकती हैं.

इन दिनों ऑक्सीडाइज जूलरी काफी ट्रैंड में है. आप शादी या पार्टी में जा रही हैं तो ऐसे कड़े पहन सकती हैं.

चूड़ी पर नाम लिखाने का ट्रैंड बहुत पहले से चल रहा है. अभी भी ऐसी चूड़ियां पसंद की जाती हैं.

मल्टीकलर चूड़ियां आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.

लाल चूड़ियां लड़कियों की पहली पसंद होती है.

लहंगे के साथ मारवाड़ी चूड़ियां भी काफी खिलती हैं.