इस देश में पाए जाते हैं सोने के पहाड़ 

सोना एक बहुत ही बेशकीमती धातु है.

आए दिन सोने की कीमत में तेजी से इजाफा हो रहा है. 

लेकिन आज हम आपको उस देश के बारें में बताने जा रहे हैं जहां पर सोने के पहाड़ पाए जाते हैं. 

सऊदी अरब के मक्का मदीना में द महज अल धहाब पहाड़ी इलाका है. 

यहां पर सोने की खदान. साथ ही यहां पर हाई ग्रेड सोने का भंडार है.

अमेरिका के केंटकी राज्य में सोने का बहुत बड़ा भंडार है. 

यहां के फोर्ट नॉक्स बिल्डिंग में सोने का पहाड़ छिपा है.

कांगों में भी सोने के भंडार हैं.

कांगों में एक ऐसा क्षेत्र भी है जहां पर 60 से 90 प्रतिशत सोना है.