भारत में यहां पर मौजूद है सास बहू का मंदिर
भारत ऐसा देश है जहां पर सास बहू का मंदिर भी मौजूद है.
क्या आप सास बहू के इस मंदिर के बारें में जानते हैं.
इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है.
सास बहू का ये मंदिर राजस्थान के उदयपुर में स्थित है.
इस मंदिर को सहस्त्रबाहु के नाम से जाना जाता है.
उदयपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बना ये मंदिर 1,100 साल पुराना है.
इस मंदिर को कच्छपघात राजवंश के राजा महिपाल और रंतपाल ने अपनी पत्नी और बहू के लिए बनवाया था.
रानी ने अपने पुत्र की परविश बहुत ही लाड़ प्यार के साथ की थी और उसे हर तरह की शिक्षा दी थी.
बहू का भक्ति भाव देखते हुए राजा ने बहू के लिए मंदिर बनवाया था.
सास और बहू दोनों का मंदिर आसपास ही बना हुआ है.
मंदिर की दीवारों पर ऐसी कलाकारी है जिसे देखकर दिल खुश हो जाएगा.