Mor Pankh : घर में इस जगह रखें मोर पंख ,चमक उठेगी किस्मत

घर में मोर पंख रखने के कई चमत्कारी फायदे हैं. वास्तु के अनुसार घर में मोर पंख रखने से धन धान्य बढ़ता है. वास्‍तु दोषों से छुटकारा मिलता है. घर में सौभाग्‍य दस्‍तक देता है. सकारात्‍मकता रहती है.

वैसे तो घर में मोरपंख रखने के लिए सही दिशा घर की पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा है. इससे राहु दोष दूर होता है. साथ ही जीवन के कई कष्‍ट दूर होते हैं.

आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मोर पंख को तिजोरी में रखना चाहिए. इसके लिए मोरपंख को तिजोरी के अंदर खड़ा करके रखें. इससे तिजोरी में धन बढ़ता जाता है.

मोरपंख का संबंध ज्ञान की देवी सरस्‍वती से भी है. मां सरस्‍वती को भी मोरपंख बेहद प्रिय है.

लिहाजा एकाग्रता और याददाश्‍त बढ़ाने के लिए स्टडी टेबल के पास एक या दो मोरपंख लगाएं.