Milk cream For Face  :  स्किन को निखारने के लिए ट्राई करें दूध की मलाई

दूध की मलाई का उपयोग मुंहासों की समस्याओं को कम करने, और रंगत साफ करने के भी काम आती है.

तो चलिए जानते हैं कैसे इसको फेस पर अप्लाई करें.

अपनी हथेली में थोड़ी मात्रा में दूध की मलाई लें और इसे अपने चेहरे पर गोलाकार गतियों का उपयोग करके धीरे से मालिश करें

इस मलाई को लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें ताकि इसके पोषक तत्व त्वचा में अच्छे से घुल जाए

फिर गुनगुने पानी से धो लीजिए और अपने चेहरे को मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखा लें.

बेहतरीन नतीजों के लिए, मुलायम, चमकदार और पोषित त्वचा बनाए रखने के लिए हफ्ते में 2-3 बार अपने चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करें.