यहां शादी के बाद एक हफ्ते तक कपड़े नहीं पहनतीं दुल्हन  

देश के अलग-अलग राज्‍यों में शादी को लेकर अलग-अलग परंपराएं और रस्‍में निभाई जाती हैं. जो चौंका देती हैं। 

कहीं, शादी के बाद दुल्‍हन कोई कपड़ा नहीं पहनती है तो कहीं पूरा परिवार मिलकर दूल्‍हे के कपड़े फाड़ देता है

आज हम बात कर रहे हैं, हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण घाटी की, जहां शादी के पहले सप्‍ताह नई दुल्‍हन कोई कपड़ा नहीं पहन सकती है

 हालांकि  इस दौरान महिलाएं सिर्फ़ ऊन से बनी पट्टी पहन सकती हैं.

इस परंपरा का पालन करने के लिए महिलाएं घर में ही रहती हैं और बाहर नहीं जातीं. साथ ही, उन्हें पुरुषों से बात करना या देखना भी मना है

. वहीं, पुरुषों को भी इन दिनों कुछ सख्त नियमों का पालन करना होता है, जैसे कि शराब नहीं पीना और मांस नहीं खाना.

इस परंपरा के पीछे की कहानी है कि कई सदियों पहले पिणी गांव पर राक्षसों का आतंक था.

 ये राक्षस गांव की विवाहित महिलाओं को अपहरण कर लेते थे और उनके कपड़े फाड़ देते थे.

 जिसके बाद गांव के लोग मानते हैं कि अगर वे इस परंपरा का पालन नहीं करते, तो देवता नाराज़ हो सकते हैं