भारत के 10 सबसे गंदे शहरों की लिस्ट जारी 

हाल ही में जारी वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 'स्वच्छ सर्वेक्षण' में भारत के 10 सबसे गंदे शहरों की लिस्ट जारी की गई है। ये सभी शहर पश्चिम बंगाल में स्थित हैं।

पश्चिम बंगाल के शहर हावड़ा को सबसे गंदा घोषित किया गया है।

जो शहर देश में सबसे गंदे हैं उनमें हावड़ा के अलावा पश्चिम बंगाल के ही कल्याणी, मध्यग्राम, कृष्णानगर, आसनसोल, रिशरा, बिधाननगर, कांचरापाड़ा, कोलकाता और भाटपारा हैं।

कोलकता और भाटपारा को छोड़ दिया जाए तो पश्चिम बंगाल के बाकी आठ शहरों का स्वच्छता स्कोर 1000 से कम है।

पश्चिम बंगाल के शहरों के अलावा, मेघालय की राजधानी शिलांग और बिहार का सीतामढी भी रैंकिंग में निचले पायदान पर हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर ने लगातार सातवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है।

इस साल गुजरात के सूरत ने भी अव्वल दर्जा हासिल किया है।

दूसरे नबंर पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई फिर आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम और उसके बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है।