कुकर साफ करने के लिए इन चीजों को होगी जरुरत- एक भिगोना पानी, एक चौधाई कप डिशवॉश, दो चम्मच बेकिंग सोड़ा, 3 चम्मच नमक और 1 मैटल का स्क्रबर
कुकर में पानी भरकर रख दें
पानी में वॉशिंग पाउडर डाल दें.
इसे गैस पर रखें और 10 मिवट तक पानी को उबलने दें.
पानी को उबलने पर गैस को बंद कर दें और इसे सिंक में रख दें.
कुकर का पानी बाहर निकाल कर उसमें बेकिंग सोडा डालें.
कुकर पर नमक, वॉशिंग पाउडर या लिक्विड डालें.
अब स्क्रबर से कुकर को साफ करें.
कुकर को पानी से धो लें. कुकर धुलने के बाद उसे फिर से वॉशिंग पाउडर और स्क्रब से साफ कर लें.