इस रेसिपी की सहायता से घर पर बनायें टेस्टी मूंग दाल का चीला
मूंग दाल चीला खाने मेें बहुत टेस्टी होता है.
यह प्रोटीन और कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
आप घर में इसे आसानी से बना सकते हैं.
2- 3 घटे के लिए मूंग दाल को पानी में भिगोकर रख दें. बाद में इसे मिक्सर में पीस लें.
इसमें कटे हुए अदरक, प्याज, नमक और हरी मिर्च को डाल दें.
नॉन स्टीक तवे को गर्म करके उसमें तेल को डालें.
इस पेस्ट को गोल आकार में तेल में डाल दें.
चीले का नीचे का हिस्सा पक जायें तो इसे पलट दें.
चीले को दोनों ओर से अच्छे से पकायें और फिर हरी चटनी के साथ परोसें.