लौकी से बनायें टेस्टी मठरी
लौकी की मठरी बनाना बहुत आसान है. ये खाने में भी बहुत टेस्टी लगती है.
लौकी की मठरी बनाने के लिए एक बर्तन में कद्दूकस की हुई लौकी में बेसन, हरी मिर्च, धनिया पत्ती
अजवाइन, हींग और नमक डालकर पेस्ट तैयार कर लें.
अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट को गाढ़ा बना लें.
अपने हाथों से गोल-गोल चपटी पूड़ी बनाएं.
अब एक कढ़ाई में तेल गरम रख इन सभी गोल पूड़ी को थोड़ा-थोड़ा कर गर्म तेल में तल लें.
यह दोनों तरफ से सुनहरी हो जाए, तो इसे प्लेट में निकाल लें.
इन मठरी को चटनी, दही या सॉस के साथ खा सकते हैं.