इस आसान सी रेसिपी से मकर संक्रांति पर बनायें तिल और गुड के टेस्टी लड्डू

इस साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा। 

मकर संक्रांति के मौके पर तकरीबन हर घरों में तिल के लड्डू और गजक बनाये जाते हैं।

आज हम आपको तिल के लड्डू बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। 

सामग्री------- तिल-250 ग्राम, गुड़- 250 ग्राम, घी- 2 छोटी चम्मच

तिल के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले तिल को अच्छी तरह साफ करें।

गैस पर भारी तले की कढ़ाई चढ़ाये 

मीडियम आग पर, लगातार चमचे से चलाते हुये, तिल को हल्के ब्राउन होने तक भून लीजिये। तिल बहुत जल्द जल जाते हैं

भुने तिल को एक प्लेट में निकालकर थोड़ा सा ठंडा कर लीजिए भुने तिल से आधे तिल हल्का सा कूट लीजिये या मिक्सी से हल्का सा चलाकर दरदरा कर लीजिये। साबुत और हल्के कुटे तिल मिला दीजिये

गुड़ को तोड़कर छोटे छोटे टुकड़े कर लीजिये. कढ़ाई में एक चम्मच घी डालकर गरम कीजिये, गुड़ के टुकड़े डालिये और बिलकुल धीमी आग पर गुड़ को पिघला लीजिये

गुड़ के जरा से ठंडा होने के बाद इसमें भुने कुटे हुये तिल अच्छी तरह इसे कढ़ाई से एक प्लेट में निकाल लीजिए और जरा सा ठंडा होने दीजिए.मिलाइये। 

हाथ को घी लगाकर चिकना कीजिये, मिश्रण से थोड़ा थोड़ा मिश्रण, लगभग एक टेबल स्पून उठाइये और गोल-गोल लड्डू बनाइए। तैयार हैं आपके लड्डू