बिना ब्रेड के इस तरह से बनायें सैंडविच

आप घर पर बिना ब्रेड के सैंडविच बना सकते हैं. 

ये सैंडविच खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं.

सैंडविच बनाने के लिए समाग्री- 2 कप सूजी, 1/3 कप दही, बारीक कटा हुआ प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ता और नमक

सबसे पहले दही को सूजी में अच्छी तरह से घोल लें.

इसमें सभी चीजों को डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अपने स्वादनुसार नमक डालें. 

इस बैटर को थोड़ी देर के लिए ढ़ककर छोड़ दें. 

सैंडविच मेकर में हल्का सा घी लगाकर इस बैटर को उसमें डालें. अब सैंडविच मेकर को बंद करके गैस पर रखें.

जब ये दोनों साइड से सुनहरा रंग का हो जायें तो गैस बंद करके सैंडविच मेकर से निकाल लें.

इस सैंडविच को आप चटनी या कैचअप के साथ खा सकते हैं.