पाइनएप्पल जिसको हिंदी में अनानस कहते हैं इसमें कई तरह के विटामिन, एंजाइम और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं
पाइनएप्पल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होने के कारण यह कोलेजन बूस्टअप करता है, जिससे आपकी स्किन अधिक यंगर नजर आती है
जानते हैं पाइनएप्पल को किस तरह आप अपनी स्किन केयर रुटीन का हिस्सा बना सकते हैं
पाइनएप्पल से आप फेस मास्क बनाया जा सकता है. पाइनएप्पल को मैश करके उसमें दही या शहद मिक्स करें. इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें
फेस मास्क
पाइनएप्पल को एकदम बारीक-बारीक काट लें. इसमें चीनी या ओट्स को मिक्स करके एक स्क्रब तैयार कर लें. इस इसमें चीनी या ओट्स को मिक्स करके एक स्क्रब तैयार कर लें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें
स्क्रब बनायें
समर सीजन में अपनी स्किन को ठंडक और रिफ्रेशिंग फील करवाने के लिए आप पाइनएप्पल से हाइड्रेटिंग मिस्ट बनायें. पाइनएप्पल का रस निकालें और इसमें थोड़ी मात्रा में पानी के साथ मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें. इसे अब फेस पर स्प्रे करें
हाइड्रेटिंग मिस्ट
आंखों को बद करें और 10-15 मिनट के लिए ठंडे पाइनएप्पल के टुकड़े आंखों पर रखें लें. इससे आंखों की पफीनेस और डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिलता है
आंखों को रखें प्रेश