इस रेसिपी की सहायता से जन्माष्टमी के दिन घर पर बनायें मेवा पाग

इस साल 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जायेगा. पूरे देश में इस पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 

जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को मेवा पाग का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है. 

आज हम  आपको मेवा पाग बनाने की आसान विधि के बारें में बताने जा रहे हैं. 

मेवा पाग बनाने के लिए मखाने, खरबूज के बीज, काजू, किशमिश, चिरौंजी, बादाम, को भून लें.  इस ठंडा होने के बाद मिक्सर में पीस लें. 

फिर कढ़ाही में घी डाले और इसको हल्का गर्म करके उसमें गोंद डालें.  हल्की आंच पर ब्राउन होने तक भूने. भून जाने पर इसे एक प्लेट में निकाल लें. 

दूसरी कढ़ाही में चीनी और 3/4 कप पानी डालकर अच्छे से घुल जाने दें. पाग बनाने के लिए अच्छे से चाशनी को तैयार कर लें. 

चाशनी अच्छी से बन गई है तो उसमे सारे मेवे और गोंद को डालकर अच्छी से मिला लें. 

इस मिश्रण को एक प्लेट में घी लगाकर फैला दें और ठंडा होने पर अपने मनचाहे आकार में काट लें. 

इस मिश्रण को एक प्लेट में घी लगाकर फैला दें और ठंडा होने पर अपने मनचाहे आकार में काट लें.