इस रेसिपी की सहायता घर पर बनायें मसाला डोसा
बहुत लोगों को सााउथ इंडियन डिश काफी पसंद होती है.
इनमें मसाला डोसा ऐसी डिश है जो सबको पसंद है.
लोगों को लगता है कि मसाला डोसा बनाना बहुत मुश्किल होता है.
आज हम आपको कुछ आसान तरीके से मसाला डोसा बनाने के बारें में बताते हैं.
1 कप सूजी, 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच गेहूं के आटे को एक साथ पीस लें.
इसमें स्वादनुसार नमक और 1 कप दही लेकर पेस्ट बना लें.
10 मिनट के लिए इसे रख दें. इसके बाद तावे पर घी के साथ डोसा का शेप दें.
डोसा में आलू डालने के लिए उबले हुए आलू को अच्छी तरह से भून लें.
इसके बाद डोसा के अंदर आलू का मसाला रख कर डोसा को सर्व करें.