घर पर इस तरह बनाएं बादाम का तेल

विटामिन ई से भरपूर बादाम का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है 

इसका इस्तेमाल सर्दियों में खासतौर से किया जाता है. क्योंकि इसे सर से लेकर पूरे शरीर में लगाया जाता है. 

 इस तेल को अधिकतर लोग बाजार से खरीदकर लेकर आते हैं जबकि इसको घर पर भी बनाया जा सकता है.

 चलिए आपको बताते हैं कि  घर पर बादाम का हैल्दी तेल कैसे बनाएं ? देखिये -

सबसे पहले तेल निकालने के लिए आप बादाम को एक पैन में डालकर हल्का सा भून लीजिए. 

फिर इन बादामों को आप ब्लेंडर में धीमी गति पर ब्लेंड कर दीजिए. 

बादाम का महीन पाउडर बनाने के बाद इसमें एक से दो चम्मच जैतून का तेल मिलाकर मिक्सर में एक बार और चला दें.

 अच्छी तरह से मिलाने के बाद मिश्रण को करीब 12- 15 दिन के लिए फ्रिज में रख दें. 

15 दिन बाद आप देखेंगे कि मिश्रण में से तेल निकलने लगेगा. इसे छानकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं