माधुरी दीक्षित अपने घने बालों के लिए लगाती हैं ये विशेष तेल

57 साल की उम्र में चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ माधुरी दीक्षित के बालों की शाइन भी बरकरार है

माधुरी ने बताया कि वो अपने घने बालों के लिए एक खास तरह का तेल लगाती है 

जानते हैं माधुरी दीक्षित के इस विशेष तेल को बनाने की विधि 

तेल बनाने की समाग्री- – नारियल का तेल- 1/2 कप, – मेथी दाना- 1 चम्मच, प्याज 1, करी पत्ता 15-20 पत्तियां 

आप एक पैन या कढ़ाई लें और उसमें तेल को गर्म करने के लिए रख दें

तेल हल्का गर्म हो जाए तो उसमें प्याज, मेथी दाना, कड़ी पत्ता और तिल डालकर इन्हें अच्छे से पका दें

तेल को 20-30 मिनट तक हल्की आंच में पकाने के बाद इसे साइड में ठंडा होने के लिए रख दें

तेल जब ठंडा हो जाये तो एक बोटल या डिब्बा लें और उसमें तेल को छान लें

हफ्ते में दो बार इस  तेल से अपने बालों पर लगायें. 

कुछ दिनों में ही आपके बाल घने और लंबे हो जायेंगे.