लौकी से बनाएं ये 5 डिश , बच्चों से लेकर बड़ा हर कोई करेगा तारीफ  

अगर आपके बच्चे लौकी खाना पसंद नहीं करते तो उनके लिए लौकी से बने ये व्यंजन जरूर बनाएं

हम आपके लिए लौकी से बनी ऐसी ही कुछ रेसिपीज लेकर आए हैं, जिन्हें बनाने के बाद आपके बच्चे शायद हर दूसरे दिन आपसे यह बनाने की जिद्द करें।

लौकी के कोफ्ते पराठे और चावल दोनों के साथ खाए जाते हैं। हर किसी को इसका स्वाद काफी पसंद होता है। ऐसे में आप भी बिना सोचे आसान विधि से लौकी के कोफ्ते बना सकती हैं।

क्या आपने लौकी का पराठा खाया है। ये भी खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है। इससे बनाने के लिए लौकी को घिसने के बाद हल्का सा उबाल लें और फिर इसे आटे के साथ गूंथ लें। इस पराठे को आप दही और चटनी के साथ खा सकते हैं।

इस तरह की भरवां लौकी खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। इसमें भरने के लिए मसाले वाले आलू तैयार करें। आप चाहें तो इसमें आलू की जगह पनीर भी भर सकते हैं। पनीर से इसका स्वाद कई गुना बढ़ सकता है

लौकी से आप बेहद सिंपल तरिके से रायता भी बना सकती है।

लौकी से आप बेहद सिंपल तरिके से रायता भी बना सकती है।

यहां शादी के बाद एक हफ्ते तक कपड़े नहीं पहनतीं दुल्हन