रंगो का त्योहार होली आने वाला है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न के तौर पर मनाया जाता है
लोग पुराने अपने सभी गिले शिकवे भुला कर प्यार से एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं. एक दूसरे को रंग लगाते हैं
होली के दिन लगाए जाने वाले रंगों का भी खास महत्व होता है. जानते हैं होली के दिन किसे कौन सा रंग लगाना चाहिए
होली में जो रंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वह लाल रंग ही होता है. युवाओं पर और बच्चों पर होली पर आप लाल रंग का गुलाल लगा सकते हैं
बच्चों पर लाल रंग
पीले रंग खुशी और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. पीले रंग के गुलाला को अपनी बहनों पर या घर की अन्य महिलाओं पर लगाया जा सकता है
पीले रंग महिलाओं पर
हरे रंग को शीतलता, सुकून, ताजगी और सकारात्मक का प्रतीक माना जाता है. होली के त्योहार पर आप हरे रंग को अपने बड़े भाई, रिश्तेदार और जो भी आपसे बड़े हैं उन्हें लगा सकते हैं
अपने से बड़ो पर हरा रंग
नारंगी गुलाल को आप अपने करीबी दोस्त और अपने करीबी परिजनों को लगा सकते हैं इससे मेलजोल बढ़ता है और रिश्ते में खुशहाली बढ़ती है