जानिए कहां से आया शर्ट का बटन, जानें इसका इतिहास

बटन शर्ट की सुदंरता को बढ़ाने का काम करते हैं. 

क्या आपने कभी सोचा है रोजमर्रा की जिदंगी मेें इस्तेमाल होने वाला बटन कहां से आया

बटन का अविष्कार ईसा से लगभग 2000 साल पहले ही हुआ था 

हड़प्पावासी आभूषण के तौर पर बटन का इस्तेमाल करते थे 

उस वक्त लकड़ी या पत्थर के बटन बनाए जाते थे और इनका आकार गोल नहीं होता था

इससे स्पष्ट है कि बटन का अविष्कार भारत में ही हुआ था 

अब “वर्ल्ड‍ कैपिटल ऑफ बटन” के नाम से चीन के झेजियांग प्रांत को जाना  जाता है 

चीन के इस शहर में दुनिया में इस्तेमाल होने वाले कुल बटन का 60 फ़ीसदी उत्पादन होता है.