जानिए साल 2024 में कब शुरु होगा सावन

सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना होता है 

सावन के पूरे एक महीने तक भगवान भोलेनाथ धरती पर निवास करते हैं. इसलिए सावन में शिव जी की पूजा, जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024, सोमवार से शुरू हो रहा है. इसका समापन 19 अगस्त 2024, सोमवार को होगा.

साल 2024 में सावन की शुरुआत और समाप्ति दोनों ही सोमवार से हो रही है, जिससे इसका महत्व दोगुना हो गया है.

इस बार सावन 2024 में पांच सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत आएंगे.

22 जुलाई 2024 पहला सोमवार व्रत, 29 जुलाई दूसरा सोमवार व्रत, 5 अगस्त तीसरा सोमवार व्रत, 12 अगस्त चौथा सोमवार व्रत और 19 अगस्त पांचवा सोमवार व्रत 

23 जुलाई  2024 पहला मंगला गौरी व्रत, 30 जुलाई दूसरा मंगला गौरी व्रत, 6 अगस्त तीसरा मंगला गौरी व्रत और 13 अगस्त चौधा मंगला गौरी व्रत