चाय से टेस्टी कुकीज बनाने के जान लीजिये ये आसान रेसेपी

चाय के शौकीन लोगों को किसी भी वक्त चाय के लिए पूछ लो तो वे कभी मना नहीं करते हैं।

मगर सिर्फ चाय ही नहीं, क्या आपने चाय से बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपीज के बारे में सुना है?

नहीं ना ! तो चलिए आज हम ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिन्हें चाय से बनाया जा सकता है। हम बात कर रहे है टी कुकीज की -

सामग्री-1 कप मक्खन, पिघला हुआ,1 कप चीनी,3 अंडे,1 बड़ा चम्मा वनीला एसेंस,3 कप मैदा,1/4 छोटा चम्मच नमक,1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर,1/4 कप चाय पत्ती का पानी

– अब इसमें अंडे डालकर फिर से अच्छी तरह से बीट करें। इसके बाद इसमें वनीला, चाय पत्ती का पानी थोड़ा-थोड़ा करके डालकर मिक्स करें।

– इसमें अब मैदा, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर फिर एक बार इसे स्मूथ और क्रीमी मिक्सचर में तब्दील करें।

– इसमें ऊपर से चॉकलेट चिप्स डालकर मिक्स कर लें। अब एक बेकिंग ट्रे में बटर पेपर रखें और उसमें हल्का मक्खन ग्रीस करें।

इसके ऊपर बैटर को बॉल्स बनाकर डालें और थोड़ा-थोड़ा प्रेस कर लें। इसे ओवन में डालकर 8 मिनट के लिए गोल्डन ब्राउन होने तक बेक करें।

आपकी टी कुकीज तैयार हैं। चाय के साथ इस कुकीज का आनंद लें।