जानिए बारिश शुरू होते ही लाइट भाग जाने के पीछे की असली वजह  

अक्सर बारिश होने पर ही लाइट गुल हो जाती है, भारत में कई जगहों पर लोग इससे परेशान रहते हैं

क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि आखिर ऐसा होता क्यों है?

 ऐसे में सोच लेते हैं की विद्युत विभाग बारिश होने पर बेवजह लाइट काट लेता है, या फिर लाइट की लाइनें इतनी कमजोर होती हैं कि बारिश होने पर लाइट ही चली जाती है.

हालांकि आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह है. जी हां, बारिश होने पर लाइट एक खास वजह से जाती है.

हालांकि आपको बता दें कि इसके पीछे एक खास वजह है. जी हां, बारिश होने पर लाइट एक खास वजह से जाती है.

इसका एक सामान्य कारण विद्युत लाइन पर ओवर वोल्टेज है. ऐसा बिजली से प्रेरित वोल्टेज पर सीधे पानी प्रहार के कारण हो सकता है.

दरअसल पानी की बौछार बिजली के तारों पर गिरने से विद्युत ब्रेकर ट्रिप हो जाता है जिससे विद्युत शक्ति बंद हो जाती है.

कभी-कभी इसके चलते बिजली टिमटिमाती नजर आती है.