जानिए तेल से स्किन साफ करने का तरीका, चेहरे पर आ जायेगा नूर 

आमतौर पर लोग चेहरे को क्लीन करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऑयल क्लींजिंग का सुना है

कुछ समय से ऑयल क्लींजिंग का इस्तेमाल काफी ट्रेंड में है. लोग भी इस क्लींजर का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें तेल का इस्तेमाल करके चेहरे को साफ किया जाता है

आइए जानते हैं कि ऑयल क्लींजिंग के बारे में सारी जरूरी बातें.

ऑयल क्लींजिंग की मदद से चेहरे की डस्ट, मेकअप या सनस्क्रीम को हटाया जाता है. यूं कहें कि ये चेहरे में मौजूद सारी गंदगी को हटाता है.

ऑयल क्लींजिंग के बार में जानिए

कई बार मेकअप या सनस्क्रीन साधार फेसवॉश से साफ नहीं होते. कई बार तो ज्यादा क्लीजिंद से त्वचा को भी काफी नुकसान होता है. अगर आप चेहरे को डीप क्लीन करना चाहते हैं तो ऑयल क्लींजिंग बेहतर ऑप्शन हो सकता है

ये जानना जरूरी है कि आपकी स्किन ड्राई है या ऑयली. ड्राई या एक्ने प्रोन स्किन के लिए जोजोबा, लॉन्ग या नीलगिरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऑयल क्लींजिंग के बार में जानिए

ऑयल क्लींजिंग के लिए 1 या 2 चम्मच ऑयल अपने हाथों पर लेकर चेहरे पर लगाएं. इसके बाद त्वचा पर 5 से 10 मिनट तक मसाज करें.

कैसे करें क्लींजिंग

चेहरे को 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इससे तेल के जरूरी पोषक तत्व चेहरे के अंदर पहुंच जाएंगे. उसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें. स्किन को साफ करने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाना न भूलें.