जानिए किस देश में हुआ था दही का अविष्कार, बहुत ही रोचक है इसकी कहानी

ये तो हम सभी जानते हैं कि दही जमाने के लिए हमें जामन या फिर दही की जरुरत पड़ती है

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है पहली बार धरती पर इंसान ने दही कैसे जमाई होगी

दही का अविष्कार यूरोपीय देश बुल्गारिया में हुआ था। यहां के लोग बिना दही के खाना ही नहीं खाते थे

4 हजार साल पहले घुमक्कड़ लोगों ने दही की खोज की थी

ये लोग जानवरों की खाल में दूध को एक निश्चित तापमान पर स्टोर करते थे। तापमान की वजह से ही दूध में ऐसे जीवाणु पैदा हो जाते थे, जिससे वह जमकर दही बन जाता था

बुल्गारिया में दही जमाने वाले बैक्टीरिया की नस्ल पाई जाती है

बुल्गारिया ने ही पूरी दुनिया को दही के बारें में जानकारी दी