जानें भारत के अलावा किन-किन देश में मान्य है भारतीय करेंसी

डॉलर को इंटरनेशनल करेंसी कहा जाता है इसे किसी भी देश में स्वीकारा जाता है।

रुपए को डॉलर के जितनी मान्यता तो प्राप्त नहीं है लेकिन कई देशों में इसे स्वीकारा जाता है

दुनिया के इन देशों में भारतीय रुपए को आसानी से स्वीकार किया जाता है

नेपाल 

भारत के एक रुपये की मदद से नेपाल के 1.60 रुपये खरीदे जा सकते है। भारत के नोट नेपाल में बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं

बंग्लादेश

वर्तमान में भारत के एक रुपये के बदले बांग्लादेश के 1.28 टका खरीदे जा सकते हैं। बंग्लादेश में भारतीय रुपए का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में होता है

जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे की अपनी कोई मुद्रा नहीं है। यहां पर अमेरिकी डॉलर, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, चीनी युआन, भारतीय रुपया, जापानी येन, दक्षिण अफ़्रीकी रैंड और ब्रिटिश पाउंड का इस्तेमाल किया जाता है

भूटान

भूटान में भी भारतीय मुद्रा से लेन-देन होता है। भूटान और भारत की मुद्रा सामान ही है

मालदीव

1 भारतीय रुपया 0.19 मालदीवियन रूफिया के बराबर है। मालदीव के कुछ हिस्सों में भारत की करेंसी रुपया को आसानी स्वीकार किया जाता है