Kitchen Tips: म‍िर्ची काटने के बाद हाथों की जलन से राहत पाने के लिए ट्राई करें ये नुस्खे

मिर्च काटने के बाद अक्सर लोगों के हाथों में बहुत ज्यादा जलन होती है।  

यदि आप ही ऐसे समस्या से परेशान है, तो यहां बताएं गए 5 घरेलू टिप्स को आजमाएं

1. हाथों में लगाए एलोवेरा

2.  यदि आप अपने हाथों में दूध मक्खन या दही को 2 मिनट लगाकर हाथों को पानी से धो लें, तो आपकी यह जलन बहुत जल्द दूर हो सकती है।

3.यदि आपको मिर्च काटने के बाद हाथों में तेज जलन हो रही हो, तो उस वक्त अपने हाथों में शहद को अच्छी तरह लगाएं।

 4. मिर्च काटने की वजह से यदि आपके हाथों में तेज जलन हो रही हो, तो अपने हाथों में नींबू को अच्छी तरह लगाए।

5. यदि आपको मिर्चा काटने के बाद हाथों में तेज जलन हो रही हो, तो उस वक्त अपने हाथों के जलन को दूर करने के लिए का आइस क्यूब का करें इस्तेमाल