गर्मियों में घर को ठंडा रखने के पुराने तरीकों में से सबसे प्रभावी तरीका है खस की चटाई. खस की लकड़ी की बनी चटाई को घर के दरवाजे पर टांग सकते हैं. इससे आपका घर ठंडा रहेगा
गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए जरूरी है कि वेंटिलेशन की व्यवस्था अच्छी हो. इससे हवा आती जाती रहेगी और कमरे में उमस महसूस नहीं होगी.
गर्मियों में ऐसे रंग के पर्दे, बेडशीट और कुशन कवर यूज करें जो लाइट कलर के हो, क्योंकि डार्क कलर हीट को ऑब्जर्व करता है. खिड़कियों पर मोटे पर्दों का इस्तेमाल करें, ताकि दिन के वक्त धूप के समय समस्या न हो और शाम को इन पर्दों को हटा दें.
धूप की वजह से जब छत गर्म हो जाती है तो उसकी हीट कमरे में भी महसूस होती है. सीलिंग के ऊपरी हिस्से पर यानी छत पर सफेद रंग करवा सकते हैं. आजकल मार्केट में ऐसे पेंट भी मौजूद हैं, जो हीट को अंदर नहीं जाने देते हैं.
आप अपनी बालकनी पर खूब सारे पौधे लगा सकते हैं जो आपको ठंडक का अहसास देते हैं. इसके अलावा दरवाजे पर बेल वाले प्लांट लगाएं.