LED स्क्रीन की सफाई करते वक्त ध्यान रखें ये बातें 

LED स्क्रीन की सफाई करते वक्त बहुत ध्यान देने की जरुरत होती है नहीं तो स्क्रीन खराब हो सकती है 

इन आसान तरीकों से आप LED स्क्रीन की सफाई कर सकते हैं 

सबसे पहले तो आप माइक्रोफाइबर कपड़ा लें. यह कपड़ा नाजुक स्क्रीन के लिए सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह खरोंच नहीं करता. स्क्रीन पर जमी धूल को हल्के हाथों से पोंछ लें.

LED की स्क्रीन को साफ करने के लिए डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल करें. थोड़ा पानी एक स्प्रे बोतल में डालें और कपड़े पर हल्का सा स्प्रे करें. अब गीले कपड़े से स्क्रीन को साफ करें 

स्क्रीन की सफाई करवे के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करें. कॉटन बड्स से आप स्क्रीन के किनारों और कोनों की अच्छे से सफाई कर पायेंगे 

कई बार स्क्रीन के छोटे-छोटे कोनों में धूल जम जाती है. ऐसे में आप इसे साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे धूल अच्छी तरह से निकल जायेगी 

ध्यान रखें कि स्क्रीन की  साफ करते समय कभी भी हार्ड केमिकल का इस्तेमाल न करें. सूखे या खुरदुरे कपड़े से सफाई न करें, इससे स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं. बहुत ज्यादा पानी का उपयोग भी न करें, पानी अंदर जा सकता है और डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है.