बालों को हेल्दी रखने के लिए आजकल सीरम लगाना काफी ज्यादा ट्रेंड में है, लेकिन अच्छे रिजल्ट के लिए सीरम अप्लाई करते वक्त कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
सीरम से हेयर फॉल, बालों को टूटना, दो मुंहे होना, फ्रिजी हेयर जैसी दिक्कतें कम होने लगती हैं।
हेयर टाइप के हिसाब से चुनें सीरम सीरम को खरीदने से पहले यह जान लें कि आपके बालों का टाइप क्या है, इस तरह से आप एक सही सीरम चुन पाएंगे और आपको पूरा फायदा मिलेगा।
नम बालों पर ही लगाएं सीरम सीरम लगाने का सबसे सही तरीका है जब बालों में थोड़ी नमी रह जाए तब सीरम अप्लाई करें।
सही मात्रा लेना है जरूरी सीरम को बालों के हिसाब से सही मात्रा में अप्लाई करें, आपके बाल हल्के हैं तो कम सीरम लगाएं और लंबे-घने बाल हैं तो उसी के हिसाब से मात्रा लें।
ये लोग रखें ध्यान सीरम लगाने से पहले ये ध्यान रखें स्किन सेंसेटिव तो नहीं है, आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है तो सीरम को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।