लिपस्टिक लगाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, मिलेगा स्मूद लुक

हम आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बतायेंगे 

इस टिप्स को फॉलो करने से ना तो आपके होंठ ज्यादा ड्राई दिखेंगे और ना ज्यादा ग्लोसी 

हमेशा लिपस्टिक लगाने की शुरुआत लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें.

लिपस्टिक लगाने से पहले लिपबॉम लगायें. इससे लिपस्टिक जल्दी हटेगी नहीं.

कई लिपस्टिक बहुत ड्राई होती है.  इसलिए लिपस्टिक के हमेशा दो ही कोट लगाएं.

लिपस्टिक खरीदते वक्त हमेशा उसकी क्वालिटी का ध्यान रखें.

लोकल लिपस्टिक आपके होठों को खराब कर सकती है. साथ ही पुरानी एक्स्पायर लिपस्टिक आपके होंठों पर एलर्जी का कारण बन सकती है