बालों में कंडीशनर लगाते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना होगा पछतावा 

बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में कंडीशनर का अहम योगदान होता है 

लेकिन आप कंडीशनर का अगर सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो बाल झड़ने की समस्या हो सकती है 

कंडीशनर करते वक्त इन खास बातों का ख्याल जरुर रखें 

कंडीशनर का इस्तेमाल स्कैल्प से 10 सेंटीमीटर की दूरी पर करे. इससे जड़ों से दूर रखें नहीं तो बाल झड़ने लगेंगे. 

कंडीशनर को 2 मिनट तक ही बालों पर रखें. ज्यादा देर तक रखने से बाल झड़ने लगेंगे. 

बालों की लंबाई के हिसाब से ही उन पर कंडीशनर लगायें. 

हेयर कंडीशनर खरीदते वक्त अपने हेयर टाइप ही कंडीशनर को खरीदें